Mobile se bp check कैसे करें | बीपी चेक करने वाला ऐप 2024

दोस्तो आज इस पोस्ट में हम Mobile se BP Check Karne Wala App की जानकारी लेने वाले है। क्या ये बात आपको पता है की आप मोबाइल ऐप से की Mobile se BP Check कर सकते है इसमें आपको अपने मोबाइल पर सिर्फ अपनी उंगलियां ही रखनी होती है। और BP Check Karne Wala App आप बीपी बता देता है। इसकी पूरी डीटेल्स जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

मोबाइल से बीपी चेक करना आजकल इतना आसान हो गया है की हर कोई घर बैठे अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का बीपी कर सकते है। लेकिन बहुत से लोग अभी ऐसे हैं जोकि Mobile se BP Check करना नहीं जानते हैं। क्योंकि अभी तक उन्हें इसके बारे में अधिकतर जानकारी प्राप्त नहीं है। जिसकी वजह से वह मोबाइल से बीपी चेक करने में असमर्थ हैं। इस लिए हमने सोचा की आर्टिकल के माध्यम से उन लोगों तक यह जानकारी पहुंचने की कार्य करे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मोबाइल से बीपी चेक करने वाले ऐप तो आज टाइम काफी ज्यादा मौजूद है। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐप ऐसे हैं जो वास्तव में सही जानकारी देते हैं। हालांकि मोबाइल से बीपी चेक करने का दावा तो सभी करते हैं लेकिन अधिकतर ऐप से आप अपना सही BP Check नहीं कर पाओगे। इस लिए bp check karne wala app जो सही जानकारी दे उसके बारे आईए जानते हैं और Mobile se BP Check कैसे करते हैं। किस तरीके से आप अपने पुराने BP रिपोर्ट के माध्यम से अपना बीपी चेक कर सकते हैं।

Mobile se bp Check Karne Wala Apps

दोस्तों हम जो ऐप बताने जा रहें है उस ऐप से आप किसी का BP चेक नही कर सकते है। बल्कि आप अपने BP को मेनटेन रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर के लोगो के साथ मजे करके अपने आप को खुश जरूर रख सकते है। इस ऐप के बारे में हमने कुछ जानकारी भी दिया हुआ है।

Blood Pressure monitor App

यह एक बहुत ही शानदार BP चेक करने वाला टूल्स है। इस ऐप से हाइपरटेंशन कर सुधारने में काफ़ी मदद हो सकती है। हर्ट एसोसिएशन अमेरिका का कहना है की एक नॉर्मल Blood pressure Systolic 91 ~ 120 Mmhg And Diastolic 61 ~ 80 Mmhg के बीच में होना चाहिए।

इस ऐप में आपको बहुत सारे बेहतरीन फिचर्स मिलते है जैसे – Statistics, Measurements Analysis और Graphs के अलावा ओर भी कई सारे फीचर्स मिलते है। इन फिचर्स से आपकी BP को कंट्रोल करने में बहुत मदद मिल सकती है।

  • आपको इसमें Trends & Analysis
  • इसमें काफी सारी जानकारी और Knowledge भी है।
  • आप अपनी हेल्थ को अच्छा रखने के लिए अलार्म भी सेट कर सकते हैं।
  • Advice And Tags
  • Detailed History
  • Track & Control pulse rate
  • send PDF Records
  • Details in graph

मोबाइल से बीपी चेक कैसे करें

जैसा कि हमने पहले ही बताया आपको कि वैसे तो स्मार्टफोन में कोई भी ऐसी एप्लीकेशन नहीं आया है जिसके माध्यम से हम अपने या अपने किसी फैमिली मेंबर्स का बीपी चेक कर सके।

लेकिन अगर आपके पास बीपी का कुछ रिपोर्ट्स है जो कि हम आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं तो उसकी सहायता से आप अपने मोबाइल से अपने ब्लड प्रेशर को मेजर कर सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाए और ब्लड प्रेशर मॉनिटर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लो।
  2. यह एप्लीकेशन जैसे ही डाउनलोड हो जाए फिर आपको इसे ओपन कर लेना है।
  3. फिर आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनाव करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आप लास्ट ब्लड प्रेशर को डाले है। अगर याद नहीं है तो आपको फॉरगेट पर क्लिक करके Start कर लेना है।
  5. उसके बाद Add वाले बटन पर क्लिक कर देना है
  6. फिर यहां पर Systolic, Diastolic, Pulse ये सभी जानकारी भर देनी है
  7. अब आप समय करंट तारीख डाल देनी।
  8. उसके बाद आप रन वाले बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप की भरी हुई जानकारी के माध्यम से आपका बीपी क्या हो सकता है वह आपको यह दिखा देगा।

मोबाइल से बीपी चेक करने से पहले इस बात का ध्यान रखें

  • मोबाइल से बीपी 100% एक्यूरेट रिजल्त नहीं होता है इस बात को ध्यान रखें
  • मोबाइल की सहायता से आप अपने ओल्ड बीपी रिपोर्ट्स के माध्यम से ही रिजल्ट पा सकते हैं।
  • मोबाइल से किया गया चेक बीपी गलत या सही इसका कोई गारंटी नहीं हो सकता है।
  • आपको मोबाइल से चेक किए गए बीपी को एकदम सीरियस नहीं लेना चाहिए क्युकी यह सही रिपोर्ट नहीं होता।
  • मोबाइल से बीपी चेक करने वाली ऐप की बात जब भी आती है तो उनमें अधिकतर फेक होती है।

Mobile se bp check App: यह आपकी पुरानी बीपी रीडिंग के आधार पर ही आप का बीपी रिपोर्ट तैयार करती है। यह काफी हद तक 100% सही रिजल्ट नही दिखाती। इसके द्वारा बस आप अपने बीपी का एक आइडिया लगा सकते है। लेकिन पूरी तरह से सही मानना गलत होगा।

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप कैसे मोबाइल ऐप की सहायता Mobile se bp check कैसे कर सकते हैं। अगर अभी भी आपको बीपी चेक करने ऐप डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो बताई गई सारी बातो को ध्यान में एखना है। इंटरनेट पर कोई ब्लड प्रेशर चेक करने की एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है वह पूर्ण रुप से से Fake है। आप सिर्फ पुरानी रिपोर्ट के आधार पर अपना नया ब्लड प्रेशर रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top