Mobile ko safe kaise rakhe | मोबाइल को सेफ कैसे रखे 10 आसान तरीके

Mobile ko safe kaise rakhe: मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए आसान तरीके क्या है आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल का महत्व हर की के जीवन में बढ़ गया है। वर्तमान समय में मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप के बिना सरवाइब सम्भव नहीं है। घर बैठे ही हम मोबाइल एवं कंप्यूटर की मदद से कम बहुत आसानी से कर सकते हैं। मनोरंजन हो खेल हो ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बहुत से काम के लिए हमारा काफी समय हम मोबाइल कंप्यूटर में ही निकाल देते है। इसी कारण अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर को सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी बनती हैं। इसलिए इस लेख में हम अपने मोबाइल को सुरक्षित कैसे रखें इसके बारे में बात करने वाले हैं।

इस डिजिटल युग में हम डिजिटल पेमेंट्स, बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, मीटिंग्स, ऑनलाइन वर्क से लेकर बहुत सारे काम मोबाइल से घर बैठ कर सकते हैं। इसीलिए मोबाइल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है इसी लिए मोबाइल की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण भी हो जाती हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे की हम अपने Mobile ko safe kaise rakhe। अपने फोन की सुरक्षा के लिए हमें किस प्रकार अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए और मोबाइल चलाते समय हम किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए यह।

Mobile ko safe kaise rakhe
Mobile ko safe kaise rakhe

Mobile ko safe kaise rakhe

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में लॉक लगाए वर्तमान समय में मोबाइल पर लॉक लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया हैं।आज कल मोबाइल में पर्सनल चैट, डॉक्यूमेंट एवं बैंक डिटेल्स स्टोर होती है इसीलिए मोबाइल में कोई भी पासवर्ड, पीन या पैटर्न का तगड़ा लॉक की आवश्यक होता हैं। जिससे हम जब मोबाइल खोलते हैं तो हमारे द्वारा सेट किया हुआ पासवर्ड डालने के बाद ही मोबाइल फोन खुलना चाहिए। इससे मोबाइल चोरी भी हो जाती है हमारा डिटेल्स लीक होने की संभावनाएं कम हो जाती है

भरोसेमंद सोर्सेस से ऐप डाउनलोड करें

हम अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण कामों के लिए कोई ना कोई ऐप्स को डाउनलोड करते हैं। लेकिन बहुत से लोग किसी भी लिंक से ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं। जैसे की किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर लेते है। जिससे की मोबाइल में कोई डेंगर्स वायरस आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जिससे आपकी कोई पर्सनल इनफॉरमेशन लीक होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। इसीलिए लिए आप जब भी कोई ऐप डाउनलोड करे तो सीधे गूगल प्लेस्टोर जेसे सुरक्षित ऐप से डाऊनलोड करें।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें

हम मोबाइल में बहुत से जरूरी कामों के लिए किसी न किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं। और कई बार हम गलती से किसी ऐसी वेबसाइट पर क्लिक कर देते हैं। जिससे हमारी पर्सनल इनफॉरमेशन लीक होने या कोई ना वायरस आजाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसीलिए किसी भी वेबसाइट को ओपन करते समय वेबसाइट की जांच करना अनिवार्य हैं की वो सेफ है या नहीं हैं।

और कई बार तो हमें ऐसे मैसेज भी आते हैं जिनमें स्पैम लिंक्स होती हैं। उन लिंक्स पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट या कोई पर्सनल डिटेल्स हैक होने की संभावनाएं भी रहती हैं। इसीलिए किसी भी लिंक्स पर क्लिक करने से पहले उसे जांच कर ही करे और स्पैम लिंक पर क्लिक करने से बचें।

मोबाइल में ज्यादा ऐप्स ना रखें

जब भी हम कोई काम केलिए मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन खतम काम खत्म होने के बाद उसे ऐप मोबाइल से हटाना हम भूल जाते हैं इसी कारण हमारे मोबाइल में ऐप्स की तादाद बढ़ जाती है जिससे मोबाइल की स्पीड कम हो जाती हैं। और मोबाइल हैंग होने लग जाता है, या मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है, फिर वो ठीक से काम नहीं करता। इसीलिए मोबाइल में आवश्यक के अनुसार ही ऐप्स को रखना चाहिए

मोबाइल में ज्यादा फोटोस या विडियोज ना रखें

हम बहुत से व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन रहते है और उसमे अनेकों फोटोज वीडियो शेयर होते रहते है जिसकी वजह से हमारे मोबाइल की गैलरी में वो फोटोस विडियोज सेव्ह हो जाते है। कई बार तो हम मोबाइल में अनेक स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। या फिर हम अपने मोबाइल के कैमरे से अनेक फोटोस क्लिक करते हैं। उसमे से कुछ फोटोस और वीडियोस हमारे कुछ काम की नहीं होते। इससे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं।

अपने मोबाइल में बिना काम के फोटोस और विडियोज को समय पर जरूरी हटाया कीजिए । जिससे की आपका मोबाइल अच्छी गुणवत्ता से कार्य करेगा और मोबाइल हैंग होने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।

मोबाइल को ज्यादा देर चार्ज ना करें

कई बार हम मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर छोर देते है या सों जाते या फिर कही चले जाते है हमें ध्यान नहीं रहता। मोबाइल फूल चार्ज हो जाने के बाद भी हम उसे नहीं निकालते या निकालना ही भूल जाते हैं। इससे मोबाइल की बैटरी ख़राब होने की संभावनाएं बाद जाती हैं। फिर हमारे मोबाइल की चार्जिंग ज्यादा देर तन नही रुकती इसीलिए मोबाइल चार्ज में लगाते समय इस बात को ध्यान दे चार्ज हो जाने के बाद तुरंत मोबाइल को चार्जिन से निकालें दें।

मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना खेले

वर्तमान समय में लोगो के बीच गेमिंग का क्रेज़ काफी बढ़ चूका हैं। जैसे की कुछ पपलोर गेम Pubg और Free fire आने के बाद गेमिंग का स्वरुप बढ़ चूका हैं। कई लोग तो ऐसे है जो पूरे समय गेम खेलते रहते हैं। आज के समय में बड़ों से लेकर बच्चों तक को भी गेमिंग की लत लग चुकी हैं। ये सब गेम्स ज्यादा हेवी होने के कारण पूरा नुकसान मोबाइल को झेलना पड़ता हैं। ज्यादा हैवी गेम खेलने से मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म होने लग जाता हैं। इसीलिए मोबाइल में ज्यादा गेम खेलने से बचे।

गर्मियों में मोबाइल कवर को हटादे

गर्मियों में अगर हम अगर दिन में मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल गर्म हो जाता है और बाहर धूप में हम मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल कुछ ज्यादा ही गर्म हो जाता हैं। मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर स्विच ऑफ हो जाता हैं। अगर मोबाइल ज्यादा देर धूप में रखा हुआ है तो मोबाइल का स्पोट होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।गर्मियों में ठंडी जगह पर मोबाइल का इस्तेमाल करें। या मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर उसे ठंडी जगह पर रखें। इससे मोबाइल का तापमान मेंटेन होने में मदद होती हैं।

समय समय पर ऐप्स का Cashe क्लियर करे

हम सभी के मोबाइल में कई ऐप्स ऐसे भी होते हैं जिनका हम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा इस्तेमाल होने से उन ऐप्स में Cashe बढ़ जाता हैं। इसी कारण मोबाइल और वह ऐप स्लो चलने लगता है। इसीलिए आप समय-समय पर उस ऐप्स को क्लियर आवश्य करे। मोबाइल को कैश करने का ट्रिक्स नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है

  • सबसे पहले आप मोबाइल की होम स्क्रीन पर जायें।
  • अब जिस ऐप को क्लियर करना है उसपर क्लिक करके रखें।
  • फिर App info पर क्लिक करें।
  • उसके बाद App info पर क्लिक करें।
  • अब आप Clear cache पर क्लिक करें।

Clear cache पर क्लिक होने के बाद। अब वह ऐप जिसको आपने क्लियर किया है वह अच्छी तरह से काम करेगा

10 Best Spin Karke Paise kamane Wala App स्पिन करके पैसा कमाने वाला ऐप

online paisa kamane ka sabse aasan tarika | ऑनलाइन पैसा कमाने का आसान उपाय – जानिए कैसे

तो दोस्तों आज हमने इस लेख में आपको Mobile ko safe kaise rakhe इस के बारे में विस्तार से बताया हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेअर जरुर करे ताकि उनको भी पता चल सके की की मोबाइल को सेफ कैसे रखे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top