Low Cibil Score Google Pay Personal Loan |1 लाख रुपये

इस आर्टिकल में हम Low Cibil Score Google Pay Personal Loan 1 Lakh तक का कैसे आवेदन कर के कैसे ले सकते हैं इसके बारे में हम आप को पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे आप Google pay के ग्राहक Low Cibil Score पर ₹100000 तक का पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सर्विस नियमित गूगल पर यूजर के लिए बनाई गई है जिन्हें तुरंत पैसों की जरूरत होती है। यह लोन आवेदन यूजर के लिए अनुकूल है, इसके लिए बहुत सारे दस्तावेज की या फिर बैंक जाने की जरूरत नहीं है। गूगल पे यूजर सीधे गूगल पे एप के माध्यम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Low Cibil Score 1 Lakh Google Pay Personal Loan ग्राहक या कस्टमर अधिकतम 36 महीना के किस्त पर एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। फिलहाल इस सुविधा को 15000 से अधिक पिन कोड के साथ लॉन्च हुआ है। डीएम आई फाइनेंस पहले प्री क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स को तय करेगा और उन्हें डायरेक्ट गूगल पे के जरिए प्रोडक्ट ऑफर किए जायेगा। इसके बाद जरूरत मंद ग्राहक को उनके बैंक अकाउंट में तत्काल पैसा मिल जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आज हम इस आर्टिकल के जरिए Low Cibil Score Google Pay Personal Loan 1Lakh कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी को समझने की कोशिश करेंगे । इसमे हम Low Cibil Score Personal Loan के पात्रता आवश्यक दस्तावेज और लोन आवेदन के प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे।

Low Cibil Score Google Pay Personal Loan
Low Cibil Score Google Pay Personal Loan}

Cibil Score क्या है

कोई भी बैंक या कोई लोन देने वाली संस्था सिबिल स्कोर पहले किसी भी ग्राहक का सिबिल स्कोर देखती है फिर उसके बाद लोन देती है। इससे पता चलता है की सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए बहुत ही महत्पुर भूमिका निभाती है। लोन देने के लिए सब प्रक्रिया से पहले ग्राहक की सिबिल स्कोर भी देखा जाता है। सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच काउंट किया जाता है। जिसमे से 750 या उसे भी ज्यादा सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए सबसे अच्छा होता है। जब खराब सिबिल स्कोर या कम स्कोर होने के कारण कई बार लोन लेने मे बहुत दिक्कत होती है। गुगल पे के माध्यम से सिबिल स्कोर कम या खराब हो तभी पर्सनल लोन दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आप को ज्यादा व्याजदर लेना पड सकता है।

Low Cibil Score Google Pay Personal Loan 1 Lakh

Low Cibil Score google pay personal loan 1 lakh तक के लिए योग्य के लिए नीचे दिये गये पात्रता मे आवेदकको पात्र होना आवश्य है।

  • लोन के पात्र होने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिये।
  • गुगल पे के द्वारा दिये जाने वाले लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ती भारतीय होना आवश्यक है।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाला शख्स गुगल पे का ऍक्टिव्ह यूजर्स होना चाहिए ।
  • गूगल पे लोन लेने वाले खास करके कमर्शियल लेन देने के लिए जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम या खराब होगा तो भी चल जायेगा लेकिन उस व्यक्ति को ज्यादा व्याजदर लेना पडेगा।
  • इस लोन को लेने के लिए आवेदन व्यक्ती किसी अन्य बैंक या दूसरी संस्था से कोई मौजदा लोन नही होना चाहिए
  • इस लोन लेने वाले व्यक्ति का आय का एक स्थिर स्त्रोत भी होना जरुरी है।

Google Pay Personal Loan आवश्यक दस्तावेज

Google Pay Personal Loan की आवेदन प्रोसेस बहुत ही आसान है, इसके लिए आप को बहुत ही कम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। इस लोन के लिए सभी लगने वाली दस्तावेज को हमने नीचे लिस्ट दिया है।

  • आधार कार्ड
  • पॅन कार्ड
  • बँक अकाउंट की पूरी जानकारी
  • Google Pay खाते के साथ रजिस्टर
  • ई-मेल आयडी

यह निम्मलिखित दस्तावेज Low Cibil Score Google Pay Personal Loan लेने के लिए जरूरी है, उपर दिये गये दस्तावेज मे से एक भी दस्तावेज अगर आपके पास नही है, तो आप इस लोन के लिए पात्र नही है।तो उम्मीद करता हु आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप चाहे तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिनको पैसे की जरूरत है और वो लोन लेना चाहता है।

फ्री पैसे कमाने वाला ऐप -Top 5 free paise kamane wala app

मोबाइल से करें कैप्चा टाइपिंग का काम, हर महीने कमाई ₹15000 | work from home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top